गाजियाबाद जिले के वसुंधरा इलाके में सेक्टर 11 में स्थित द्रोणगिरि अपार्टमेंट के सदस्यों ने अजपा मैनेजमेंट पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। मैनेजमेंट के चेयरमैन ने लोगों को जान से मारने की धमकी दी।
गाजियाबाद :योगी सरकार और यूपी रेरा के तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद हाउसिंग सोसाइटी में रहने वालों के साथ धोखाधड़ी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। ताजा मामला गाजियाबाद जिले के वसुंधरा इलाके का है। यहां के सेक्टर 11 में स्थित द्रोणगिरि अपार्टमेंट के सदस्यों ने अजपा मैनेजमेंट पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
सोसायटी के लोगों ने बताया कि पहले तो सोसायटी की तरफ से निर्माण कार्य में देरी हुई। फिर जब रहने को घर मिला तो वे सुविधाएं नहीं मिली जिसके लिए पैसा लिया गया था। जब संबंधित प्रबंधन से सोसायटी के सदस्यों ने सवाल पूछा तो जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है।
वसुंधरा के सेक्टर 11 स्थित अजपा द्रोणगिरि सोसायटी के सदस्यों ने मूलभूत सुविधाएं न देने का सवाल उठाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि 7 मार्च को हुई इस बैठक में लोगों ने प्रोजेक्ट पूरा करने, सुविधाएं और वित्तीय अनियमितता पर सवाल किया गया लेकिन जवाब देने की जगह चेयरमैन आरडी शर्मा और सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने गाली गलौज और धमकाना शुरू कर दिया। वहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
सोसायटी के लोगों ने बताया कि आरडी शर्मा ने धमकी दी कि ‘मैं बदमाश हूं। मेरे ऊपर 70 केस चल रहे हैं। मैं जमानत पर बाहर हूं। पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।’ खुली धमकी के बाद सोसायटी के लोगों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इस पर करीब 50 लोगों के हस्ताक्षर है। नगर प्रशासन, सरकार और यूपी RERA से भी न्याय की गुहार लगाई गई है। साभार-NBT नवभारत टाइम्स
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad