Platform Ticket की कीमत बढ़ाने के पीछे रेलवे का तर्क है कि लोगों की भीड़ न बढ़े. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का पालन कराया जाना जरूरी है.
नई दिल्ली: रेलवे ने दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री करीब एक साल बाद दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है, हालांकि यात्रियों के साथ जाने वाले लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Sales Starts) के लिए 3 गुना कीमत चुकानी होगी.
गुरुवार रात 12 बजे से स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलने लगेगा. 19 स्टेशनों पर मिलेगा ये प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा. हालांकि पहले प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का था,जो अब 30 रुपये का होगा. कीमत बढ़ाने के पीछे रेलवे का तर्क है कि लोगों की भीड़ न बढ़े. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का पालन कराया जाना जरूरी है. देश में जब से ट्रेन corona को लेकर लॉकडाउन के कारण बंद हुई और फिर स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हुईं, तभी से प्लेटफॉर्म टिकट बंद था.
अब 5 मार्च यानी रात से ये टिकट प्लेटफॉर्म पर दाखिल होने के लिए मिलेगा. रेलवे ने हाल ही में छोटी दूरी के लिए तमाम ट्रेनों का किराया भी बढ़ा दिया है और इसके लिए कोरोना काल में ज्यादा भीड़ से बचने का तर्क दिया है. साभार-ZEENEWS
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba
Discussion about this post