दिल्ली में करीब एक दर्जन एटीएम ATM काटकर उसमें एक करोड़ से ज्यादा की लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने बदमाश के पास से हथियार भी बरामद किया है.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस delhi police की स्पेशल सेल ने मेवात के रहने वाले एक शातिर बदमाश badmash को दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार graftaar किया है. इस बदमाश का नाम वकील है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश एटीएम लूट की कई वारदातों में शामिल था. पुलिस का दावा है कि इस बदमाश की गिरफ्तारी से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई एटीएम लूट atm loot की करीब 12 वारदातें सुलझा ली गई हैं. पुलिस ने वकील के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है.
12 ATM से लूटी 1 करोड़ से ज्यादा की रकम
पुलिस के मुताबिक, पिछले कई महीनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से एटीएम लूट की कई वारदातें vardaat सामने आ रही थी. लोकल पुलिस तो इन वारदातों को सुलझाने की कोशिश कर ही रही थी. साथ ही साथ स्पेशल सेल की टीम भी एटीएम लूट की इन वारदातों के पीछे किसका हाथ है ये पता करने में जुटी थी. जांच के दौरान सामने आया कि इस तरह की वारदातों को मेवात का गैंग दिल्ली में अंजाम दे रहा है. जांच में ये भी सामने आया कि बदमाशों ने पिछले कई महीनों में 12 एटीएम से करीब 1 करोड़ 35 लाख की लूट की है.
जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
इन सभी मामलों की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गैंग का एक शातिर बदमाश अपने एक साथी से मिलने के लिए वसंत कुंज इलाके में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके में ट्रैप लगाया. मंगलवार को जब वकील अपने साथी से मिलने पहुंचा, तब पुलिस ने उसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई. पूछताछ में वकील ने बताया कि ये एटीएम लूट गैंग का एक सक्रिय सदस्य है जो दिल्ली में इस तरह की कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
रैकी कर लूटते थे ATM
पुलिस की मानें तो इस गैंग के दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. यह गैंग दिल्ली के अंदर बड़ी गाड़ियां लेकर आते थे. सबसे पहले जिस एटीएम को लूटना होता था, उस एटीएम की बकायदा रेकी की जाती थी. सबसे ज्यादा सुनसान इलाकों में लगे एटीएम को टारगेट किया जाता था.
एटीएम के अंदर दाखिल होते ही शातिर बदमाश सीसीटीवी के ऊपर काले रंग का स्प्रे कर देते थे. फिर कटर की मदद से कैश की ट्रे निकाल कर वहां से फरार हो जाते थे. पुलिस इस शातिर बदमाश से लगातार पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार इसके साथ और कौन से लोग शामिल थे.साभार-आँखोंदेखी लाइव.
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba
Discussion about this post