नोएडा पुलिस (Noida Police) ने फूड डिलीवरी करने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया है, जो कि दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 2 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो बंद पड़े मकानों के रेकी कर के रात के अंधेरे में चोरी किया करते थे. यही नहीं, पुलिस (Police) ने इनके कब्जे से एक एलईडी 32 इंच, दो ट्रैक सूट और एक मोटरसाइकिल सहित ताला तोड़ने वाले कई उपकरण बरामद किए हैं.
नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के मुताबिक, सेक्टर-46 में पिछले दिनों एक घर का ताला तोड़कर चोरी हुई थी. केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और जांच के दौरान उसे कुछ जानकारी मिली जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. फिर धीरे-धीरे पुलिस दो फूड डिलिवरी बॉय तक पहुंची. इनको कंपनी की तरफ से गोल्फ कोर्स एरिया दिया गया था.
इस बाबत पुलिस ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने कल देर रात इन दोनों चोरों को सेक्टर 46 मार्केट के टी पॉइंट के पास से गस्त के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग एक फूड डिलिवरी कंपनी के लिए काम करते हैं और इस दौरान ताला लगे मकानों की रेकी किया करते थे उसके बाद रात में मकान का ताला तोड़ के चोरी किया करते थे. पुलिस को इनके पास से एक बाइक, एक 32 इंच का एलईडी और कई ताला तोड़ने वाले उपकरण बरामद किए हैं. इन दोनों की पहचान मोहम्मद कफील और रविशंकर निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई. यह सेक्टर 126 रायपुर गांव में किराए पर रह रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की रकम से इन्होंने एक बाइक भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post