नई दिल्ली, कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार रात क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 3.01 फीसद या 1.91 डॉलर की गिरावट के साथ 61.62 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 2.54 फीसद 1.68 डॉलर की गिरावट के साथ 64.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ओपेक प्लस देशों की चार मार्च को एक बैठक आयोजित हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैक में कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने से जुड़ा फैसला हो सकता है। इस खबर के बाद ही कच्चे तेल के भाव में यह गिरावट दर्ज की गई। क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें शनिवार को बढ़ी हैं। आइए देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिससे यह बढ़कर 91.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में डीजल का भाव 15 पैसे बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़त के साथ 97.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, यहां डीजल का भाव तेजी के साथ 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
चेन्नई की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 93.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल का भाव 93.48 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल शनिवार को 89.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
नोएडा की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 89.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में शनिवार को पेट्रोल 89.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 82.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
वहीं, कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 91.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। दक्षिण 24 परगना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 91.60 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 84.58 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलाना हावड़ा में शनिवार को पेट्रोल 91.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post