Aadhaar Card: UIDAI 5 साल से अधिक के बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड जारी करता है, लेकिन अब आप एक दिन के बच्चे का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
Aadhaar Card: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह एक वैध प्रमाण-पत्र (Valid certificate) है. आधार की सहायता से आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. UIDAI 5 साल से अधिक के बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड जारी करता है, लेकिन अब आप एक दिन के बच्चे का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
UIDAI हर आधार कार्ड धारक को एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर प्रदान करती है. जिसे आधार कार्ड नंबर भी कहते हैं. इस नंबर की सहायता से आप किसी भी बैंक में घर बैठे Online account भी खुलवा सकते हैं. अब आप नवजात यहां तक की एक दिन के बच्चे का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
UIDAI ने ट्विटर अकाउंट से दी जानकारी (UIDAI gave information from Twitter account)
#AadhaarForMyChild
Everyone can enroll for Aadhaar – even a newborn child. All you need is the child's birth certificate and #Aadhaar of one of the parents. Book an appointment from https://t.co/bn84FITjmx#KidsAadhaar #BaalAadhaar #Identity #Appointment pic.twitter.com/4Q8yXBhKKV— Aadhaar (@UIDAI) February 22, 2021
ये है प्रक्रिया (This is the process)
जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है, आपको उस अस्पताल से सबसे पहले बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लेना होगा.
कई हॉस्पिटल खुद ही नवजात बच्चे के आधार कार्ड का प्रोसेस पूरा कर लेते हैं.
नवजात बच्चे का Aadhaar card बनाते समय उसका बायोमीट्रिक डेटा नहीं लिया जाता, क्योंकि 5 साल से पहले बच्चे के बायोमीट्रिक डिटेल्स में बदलाव होते रहते हैं. जब बच्चा 5 साल का हो जाता है, तभी उसकी बायोमीट्रिक डिटेल्स ली जाती है.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत (These documents will be needed)
बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको उसके Birth certificate की जरूरत होगी.
इसके साथ ही माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड भी इस्तेमाल करना होगा.
कैसे बनवाएं आधार कार्ड (How to get Aadhaar card )
-सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
-इसके बाद आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में बच्चे का नाम, अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल भरना होगा.
-इसके बाद आपको आधार कार्ड सेंटर में जाने के लिए appointment में दिया जाएगा.
-इसके बाद आपको तय समय पर आधार कार्ड सेंटर में जाकर अपने दस्तावेज जमा करने होंगे.
-सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बच्चे का आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा.साभार-जी बिज़नेस हिंदी.
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post