गाजियाबाद,वैशाली सेक्टर 6 के मुख्य मार्गो पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर

गाजियाबाद. निगम पार्षद वार्ड संख्या 74 आशा भाटी, नगर निगम औऱ वैशाली सेक्टर 6 के लोगों की मांग पर वैशाली सेक्टर 6 के मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने का कार्य शुरू हो गया. नियमित रूप से विपरीत दिशा में वाहन चलने औऱ आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के चलते वैशाली सेक्टर 6 के निवासी नियमित रूप से इस विषय पर सार्थक पहल की मांग जनहित में कर रहे थे तथा कुछ समय पूर्व भी ट्रैफिक पुलिस औऱ निगम पार्षद के संज्ञान में यह विषय लाया गया था.

वैशाली सेक्टर 6 के लोगों ने बताया की आए दिन दुर्घटनाओं के चलते सोसाइटी के लोगों द्वारा एस पी ट्रैफिक ऑफिस में इस विषय पर आवेदन दिया गया था तथा इस विषय पर चिंता जाहिर की गई थी. इस विषय का संज्ञान में लेते हुए कुछ समय पूर्व एस पी ट्रैफिक ऑफिस द्वारा टीम को भेजकर जगह का निरिक्षण किया गया था औऱ अपनी संस्तुति लगाकर नगर निगम गाज़ियाबाद को भेज दी गई थी. इसके बाद निगम पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी और निगम टीम द्वारा जगह का निरिक्षण कर आवश्यक कार्रवाही के निर्देश निगम के सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए.

बता दें इंदिरापुरम से गुरुद्वारा रोड़ वसुंधरा सेक्टर 19, 17, वैशाली सेक्टर 6 को जोड़ने वाली इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं तथा लोग नियमों का पालन नहीं करके अपने साथ दूसरों को भी मुश्किल में डाल देते हैं. इस विषय पर निगम पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी ने कहा की अगले कुछ दिनों में चिन्हित स्थानों पर यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. इनके लगने से लोगों ने राहत की सांस ली है और निगम पार्षद का आभार व्यक्त किया.

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version