सांकेतिक तस्वीर
13 साल के बच्चे ने मौलवी पर गंभीर आरोप लगाया. पुलिस ने कुकृत्य के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के बाद बच्चा डिप्रेशन में चला गया था.
भोपाल. राजधानी के ऐशबाग इलाके में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक मदरसे में तालीम देने वाले मौलवी ने 13 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, बच्चे ने पुलिस को बताया है कि वह कई सालों से यहां तालीम ले रहा है. आरोपी मौलवी मोबाइल पर ब्लू फ़िल्म देखकर उसका कई बार शारीरिक शोषण कर चुका है. इस घटना के बाद बता दें, इस बात का पता कई दिनों तक नहीं चल पाया. जब से बच्चे के साथ यह घटना घटी थी, तब से वह सहम गया था और डिप्रेशन में चला गया था.
पैरेंट्स ने पूछा तो बच्चे ने बताई कहानी
प्रदेश में नहीं रुक रहे महिला अपराध
प्रदेश में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे. भोपाल में पिछले 48 घंटे में चार अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. पहला मामला पिपलानी थाने का है. यहां एक युवती ने आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदार ने अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.
दूसरा मामला मिसरोद थाने का है. 22 वर्षीय युवति की पहचान सोशल मीडिया के जरिये विनोद गुर्जर से हुई. युवती का आरोप है कि युवक ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने बताया कि युवक उसे एक साल से शादी का झांसा दे रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
तीसरे मामला अशोका गार्डन थाने का है. 28 वर्षीय माली का काम करने वाली महिला को साथी बहला-फुसलाकर गांव ले गया और दुष्कर्म किया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
चौथा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है. यहां सौतेली मां के साथ बेटे ने मारपीट और डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post