ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम.एम.एच. कॉलिज ग़ाज़ियाबाद द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया। शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ की गई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने योग अभ्यास किया और क्रीड़ा मैदान में श्रमदान किया।
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी – डॉ गौतम बैनर्जी, आरती सिंह, डॉ अनुपमा गौड़ और डॉ संजीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे। आज के शिविर में 24 फरवरी से 02 मार्च 2021 तक होने वाले विशेष सात दिवसीय शिविर के लिए स्वयंसेवकों का चयन किया गया।
इस साल राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर को भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजन किया जा रहा है। चयनित स्वयंसेवकों द्वारा अपने कौशल को प्रदर्शित करते हुए समाज मे स्वच्छता जागरूकता, पानी जागरूकता, पौधारोपण आदि जागरूकता अभियान करके समाज में सकारात्मक सदेंश पहुचाएंगे।
कार्यक्रम अधिकारियों ने सभी इकाईयों को आने वाले शिविर के बारे में सूचना दी तथा सारे कार्यक्रमों के बारे में बताया। आज राष्ट्रीय सेवा योजना के 30 स्वयंसेवकों द्वारा ज़ूम के माध्यम से रोड सेफ्टी पर आधारित डिफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग भी की गई।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post