Delhi Metro जल्द हो जाएगी Cashless और टचलेस, ऐसे देना होगा किराया

Delhi Metro: यूजर्स को Ridlr नामक मोबाइल एप्लीकेशन पर अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी के जरिए रजिस्टर करना होगा.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पैसेंजर्स के लिए कैशलेस और टचलेस ट्रांजेक्शन शुरू करने का फैसला किया है. इस पहल से पैसेंजर्स का समय और पैसों की बचत दोनों हो सकेगी. डीएमआरसी क्यूआर कोड बेस्ड टिकटिंग सिस्टम (QR code-based ticketing system) लागू करने की तैयारी कर रहा है. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, डीएमआरसी (DMRC) ने केंद्र सरकार की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना पर काम शुरू कर दिया है. साथ यात्रियों के किराया भुगतान की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो के सभी स्टोशनों पर लगे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट को अपग्रेड कर दिया है या फिर काम आखिरी चरण में है.

ऐसे ले सकेंगे इस्तेमाल (How to use)
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर टिकट एक मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके जारी किए जाते हैं और यात्रियों को क्यूआर कोड टिकट को स्कैन करना होता है, जो स्टेशन पर एएफसी गेट पर यूजर्स के मोबाइल फोन पर भेजा जाता है. यूजर्स को Ridlr नामक मोबाइल एप्लीकेशन पर अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी के जरिए रजिस्टर करना होगा. इसके लिए दिल्ली मेट्रो के सभी स्टोशनों पर लगे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट को अपग्रेड कर दिया है या फिर काम आखिरी चरण में है.

204 स्टेशनों पर होगी सुविधा (Facility will be available at 204 stations)
QR कोड सिस्टम दिल्ली मेट्रो के नौ कॉरिडोर पर उपलब्ध होगा, जो 204 स्टेशनों तक 314 किलोमीटर और 245 स्टेशनों तक फैला हुआ है. DMRC की एवरेज डेली पैसेंजर्स की संख्या 28.60 लाख है और इसने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 100 करोड़ राइडर्स की सेवा दी.

बता दें, महामारी के चलते पांच महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद, दिल्ली मेट्रो ने 7 सितंबर को येलो लाइन से सर्विस को फिर से शुरू किया था. 12 सितंबर से पूरी तरह ऑपरेशन शुरू हो गया था. इसमें सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है. साभार-जी बिज़नेस हिंदी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version