उत्तर प्रेदश में अब बिल्डरों को प्रोजेक्ट के विज्ञापन में रजिस्ट्रेशन बताना अनिवार्य होगा. यूपी रेरा ने इस बारे में एक बड़ा आदेश जारी किया है. इस कदम से खरीदार को नंबर भी पता चल सकेगा.
नोएडा. प्रॉपटी के खरीदारों को हर तरह के फ्रॉड से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. रेरा के मुताबिक बिल्डर को अब अपने हर प्रोजेक्ट की मार्केटिंग और उसके विज्ञापन (Advertisement) में खरीदार को रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा. यह रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी रेरा का होगा. इसके साथ ही रेरा की बेवसाइट का लिंक भी देना होगा. ऐसा न करने पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब रहे यूपी रेरा में इस वक्त बिल्डर (Builder) और प्रोजेक्ट की शिकायत से जुड़े करीब 535 मामले दर्ज हैं.
जानकारों का कहना है कि यूपी रेरा के इस कदम से खरीदारों को बड़ा फायदा मिलेगा. असल में होता यह है कि कई बार बिल्डर यूपी रेरा में पंजीकरण होने का दावा करता है. लेकिन रजिस्ट्रेशन के बारे में कोई भी जानकारी खरीदार को नहीं बताता है. लेकिन रेरा के इस कदम से खरीदार को नंबर भी पता चल जाएगा और रेरा की बेवसाइट की जानकारी भी बिल्डर के ही विज्ञापन में मिल जाएगी.
ऐसे फायदा उठा सकेगा खरीदार
रेरा के मुताबिक मौजूदा वक्त में उसके यहां बिल्डरों के 2955 प्रोजेक्ट और 4322 एजेंट-प्रमोटर रजिस्टर्ड हैं. जब खरीदार को प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर और रेरा की बेवसाइट का लिंक मिल जाएगा तो वो सीधे ही उस बेवसाइट पर जाकर उससे जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकेगा. और इसके बाद उसके जो भी सवाल होंगे वो उन्हें बिल्डर से पूछ सकेगा. लेकिन अभी तक होता यह आया है कि घर बेचने के लिए बिल्डर और एजेंट प्रोजेक्ट का विज्ञापन तो देते हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर को छिपा जाते हैं.
यहां लागू होगा यूपी रेरा का यह नियम
यूपी रेरा के मुताबिक अगर बिल्डर या विज्ञापन एजेंसी अखबार, टीवी चैनल, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, बेवसाइट, बैनर, पोस्टर और वाहनों के माध्यम से प्रोजेक्ट का प्रचार करता है, तो हर माध्यम पर विज्ञापन में यूपी रेरा की वेबसाइट का लिंक और प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना जरूरी होगा. हर विज्ञापन या ऑडियो में बेवसाइट का लिंक और नंबर साफ-स्पष्ट होना चाहिए. अगर कोई बिल्डर नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और दूसरी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post