गाजियाबाद: तहसील सदर के तहसीलदार प्रवर्द्धन शर्मा पर बुधवार को वीडियो वायरल कर एक प्रापर्टी डीलर ने 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उसने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी शिकायत करने की बात कही है। दूसरी तरफ, तहसीलदार ने आरोपों को गलत बताते हुए प्रापर्टी डीलर पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस संबंध में नंदग्राम थाने मे तहरीर दी गई है। इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है।
वायरल वीडियो में सत्येंद्र त्यागी का कहना है कि आठ फरवरी 2021 को वह तहसीलदार के कार्यालय में गए। वहां पर उन्होंने 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इन्कार करने पर भला बुरा कहा और मुझे कार्यालय से बाहर कर दूसरे पक्ष को कार्यालय में बुला लिया। इसके बाद उस जमीन पर भी दूसरे पक्ष को कब्जा दिलाने के लिए अगले दिन मोरटी पहुंचे। सत्येंद्र का कहना है कि इस संबंध में उसने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से भी शिकायत की है।
नंदग्राम थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि सत्येंद्र त्यागी के खिलाफ दूसरे पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है। जिसमें तहसीलदार का भी पत्र लगा हुआ है। हालांकि तहसीलदार ने एक और तहरीर देने की बात कही है। बयान वायरल वीडियो के बारे में जानकारी हुई है। पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। – अजय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी-साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post