बच्चों के स्कूल खुलने को लेकर विभाग भी हुआ सतर्क
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सजगता बरत रहा है। विभाग पंद्रह दिन के लिए विशेष जांच अभियान शुरू कर रहा है। जांच के लिए स्कूल एवं कालेजों पर विशेष फोकस रहेगा, क्योंकि छह से लेकर इंटर तक सभी स्कूल कालेज खुल चुके हैं। एक मार्च से एक से पांच तक कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। ऐसे में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के लिए 12 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें प्रतिदिन चयनित स्थानों पर जाकर लोगों की जांच करेगी। जिले में कोरोना संक्रमण लगभग खत्म हो चुका है। फिलहाल प्रतिदिन 4-5 ही मरीज सामने आ रहे हैं। फरवरी में अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के 50 मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा दिसंबर और जनवरी के मुकाबले बहुत कम है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो इंटरनेशनल फ्लाईट्स बंद होने के चलते देश में संक्रमण काफी नियंत्रण हैं। कुछ राज्यों में बच्चों के स्कूल खुलने के बाद उनमें संक्रमण बढ़ने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में जिले में एहतियात बरती जा रही है। अधिकारियों के अनुसार बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, इसलिए उनमें संक्रमण की आशंका ज्यादा है।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, अभी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है। संक्रमण में दोबारा वृद्धि न हो, इसलिए एहतियात बरता जा रहा है। अभियान के तहत जिले में स्कूलों के अलावा मॉल्स, होटल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, वेंडर, दुकानदार के अलावा कोरोना जांच की जाएगी। स्कूलों में शिक्षको और ऐसे बच्चों की जांच की जाएगी जिनमें जुकाम, बुखार और खांसी के लक्षण होंगे।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad