गाजियाबाद,पिता का पता लगाने के लिए कब्र से निकाला युवती का शव, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश/गाजियाबाद। मयूर विहार में रहने वाली युवती की हत्या के बाद उसके परिजनों ने उसके शव को दफन कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ महीने की प्रेग्नेंसी का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस प्रशासन से यह गुहार लगाई थी कि उनकी बच्ची के पेट में पल रहा गर्भ किसका है। इसकी जानकारी के लिए उसका डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्ल (डीएनए) टेस्ट कराया जाए।

आपको बता दें कि डासना के आध्यात्मिक रेलवे ट्रैक पर 30 जनवरी की रात में एक 19 वर्षीय युवती का शव नग्न हालत में मिला था। मौके पर पहुंचकर रेलवे विभाग के अधिकारियों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। पहले यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा था। लेकिन जब जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि यह हत्या है और युवती के पेट के बच्चा पल रहा था। इसके बाद अब पुलिस युवती के बच्चे का पता लगाने के लिए शव को कब्र से बाहर निकाला है।

इस बारे में एसपी देहात डॉ. इराज राजा ने बताया कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, मृतका के परिजनों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर डीएनए परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।साभार- ट्रीसिटी टुडे

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version