इस साल विवाह के शुभ मुहूर्त ग्रहों की चाल में उलझे हुए हैं। पूरे साल मेें विवाह के सिर्फ ४४ शुभ मुहूर्त ही बन रहे हैं। ख्रमास, होलिकाष्टमी, गुरु तारा और शुक्रतारा अस्त, चतुर्मास पर मांगलिक कार्य नहीं होंगे। २५ अप्रैल से ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे।
पंडित नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि गत वर्ष २०२० में ३४ शुभ मुहूर्त बने थे। जबकि चालू २०२१ में ४४ शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। खरमास से नया साल शुरू हुआ है। गत १४ जनवरी को खरमास समाप्त हो गया। गत १७ जनवरी को गुरु तारा भी अस्त हो गया। अब गुरु तारा १४ फरवरी को उदय होगा, लेेकिन उसी दिन अस्त भी हो जाएगा। जो आगामी १८ अप्रैल तक अस्त रहेगा। आगामी १४ मार्च से १३ अप्रैल तक फिर खरमास लगेगा।
२२ मार्च से २८ मार्च तक होलिकाष्टक रहेंगे। इसके कारण विवाह और शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे। २५ अप्रैल से १३ जुलाई तक शुभ विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। इस दौरान ३३ शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद १५ जुलाई से चतुर्मास शुरू होगा। उसके बाद १५ नवंबर से १३ दिसंबर तक ११ शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद फिर से खरमास शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही आगामी वर्ष २०२२ की शुरूआत हो जाएगी। इस तरह से साल विवाह के लिए ४४ शुभ मुहूर्त ही बन रहे हैं।
यह हैं शुभ दिन पंडित नरेश कुमार शर्मा के अनुसार अपै्रल माह मेंं २६, २७, २८, २९ और ३० तारीख वाले दिन शुभ रहेंगे। मई में १, २, ७, ८, ९, १३, १४, २१, २२, २३, २४, २६, २८, २९ और ३० तारीख शुभ रहेगी। जून में ३, ४, ५, १६, १९, २०, २२, २३ और २४ तारीख विवाह आदि के लिए शुभ रहेंगी। जुलाई में १, २, ७ और १३ तारीख, नवंबर में १५, १६, २०, २१, २८ और २९ एवं दिसंबर माह में १, २, ७, ११ और १३ तारीख विवाह और मांगलिक कार्य के लिए शुभ रहेंगी।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post