नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) सोमवार से ‘फास्ट ट्रेने’ की सुविधा शुरू करने जा रही है। जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर यात्रियों के समय को बचाएगी। ये ट्रेनें उन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी, जहां से पीक आवर्स के दौरान कम सवारियां चढ़ती हैं। जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों का समय बचेगा। शनिवार व रविवार को मेट्रो सेवा सामान्य तरह से जारी रहेगी। दिसंबर 2020 में एक्वा लाइन पर औसत 7915 यात्री रोजाना यात्रा की थी।
11 स्टेशनों पर मिलेगी फास्ट ट्रेन की सुविधा
फास्ट मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक रहेंगी। ऐसा सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही रहेगा। शनिवार और रविवार को सभी मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेगीं। एक्वा लाइन पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं, जिसमें से 10 स्टेशनों पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम के 5 बजे से 8 बजे तक ट्रेनें नहीं रुकेंगी। सेक्टर- 50, सेक्टर- 101, सेक्टर- 81, सेक्टर- 83, सेक्टर- 143, सेक्टर- 144, सेक्टर- 145, सेक्टर- 146, सेक्टर- 147 और सेक्टर 148 पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।
‘फास्ट ट्रेन’ से सिर्फ 28 मिनट 30 सेकंड लगेंगे
‘फास्ट ट्रेन’ के समय के दौरान इन स्टेशनों पर क्यूआर टिकट नहीं मिलेगा। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से परी चौक मेट्रो स्टेशन जाने में अभी 37 मिनट लगते हैं। ‘फास्ट ट्रेन’ से सिर्फ 28 मिनट 30 सेकंड लगेंगे। सोमवार से शुक्रवार के बीच पीक आवर्स के दौरान 7.5 मिनट और नॉन पीक आवर्स के दौरान 10 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। एक्वा लाइन के 11 स्टेशनों पर फास्ट मेट्रो ट्रेन में यात्री सफर कर सकेंगे।
करीब 9 मिनट बचेगा समय
10 स्टेशनों पर मेट्रो का स्टॉपेज खत्म कर नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच सफर का समय करीब 9 मिनट तक कम हो जाएगा। वर्तमान समय में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो डिपो तक आने जाने में औसत समय 45 मिनट 43 सेकेंड का लगता है जो घटकर 36 मिनट 9 सेकेंड हो जाएगा। इसी तरह से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से परी चौक जाने में 37 मिनट का समय लगता है जो अब 28 मिनट 30 सेकेंड हो जाएगा।साभार-अमर उजाला
हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post