गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा आमजन की सुविधा, सहायता एवं अपराध पर रोकथाम के लिए 01 वर्ष के अंदर ही 04 नए थाने समर्पित किए। वहीं इसी क्रम में साइबर फ्रॉड से पीड़ितों की सहायता, सुविधा सी त्वरित कार्यवाही हेतु जनपद में पहली बार साइबर सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है। एसएसपी ने सागर सेवा केंद्र के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के परिसर में उक्त साइबर सेवा केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
जिसमें जनपद में साइबर ठगी के शिकार एवं कोई भी व्यक्ति जिसके साथ साइबर फ्रॉड या साइबर अपराध हुआ है वह बिना कहीं भटके तत्काल साइबर सहायता केंद्र थाना कोतवाली पर जाकर अपनी शिकायत अथवा सूचना दर्ज करा सकता है। जिससे तत्काल बिना किसी विलंब के आवश्यक वांछित कार्रवाई जैसे अकाउंट ब्लॉक कराना, आईडी ट्रेस करना, बैंक को सूचना देना आदि प्रारंभ की जा सके।
एसएसपी द्वारा निरीक्षण कर मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर सभी जरूरी आवश्यकताएं पूरी करते हुए SOP तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी प्रथम, थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad