26 जनवरी 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर घोषणा की थी कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति एक तिरंगा देकर एक हेलमेट प्राप्त कर सकता है.
उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले के अंदर नए वरुणा पुल कचहरी के पास एचपी पैट्रोल पंप पर सुबह 11:00 बजे से हेलमेट लेने के लिए लोगों की कतारें लग गई.
10 साल से लेकर 75 साल के बुजुर्ग भी हाथों में तिरंगा लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सड़क सुरक्षा की मजबूती के लिए उन सभी से तिरंगा लेकर हेलमेट देते हुए शपथ दिलाई बिना हेलमेट सड़कों पर ना चले. और खुद एक दूसरे को बिना हेलमेट के सड़कों पर ना चलने दे अगर कोई गलती करता है तो उसे हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें. और आपके आसपास कोई पढ़ने वाला बच्चा है उसे पुस्तक की जरूरत है तो हमारे बुक बैंक से निशुल्क लेकर जाए.
उनमें से कई जरूरतमंद छात्र पुस्तक लेने के लिए भी आए थे.
दरअसल हेलमेट मैन पिछले कई दिनों से वाराणसी शहर में लोगों से पुस्तक लेकर हेलमेट दे रहे हैं. और लोगों द्वारा दी गई पुस्तक जरूरतमंद बच्चों को छठी क्लास से लेकर ग्रेजुएशन क्लास तक की सारी पुस्तकें लोगों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. जो शहर के अंदर कई बच्चे ऐसे हैं जो पुस्तक खरीदने में सक्षम नहीं थे आज हेलमेट मैन के बुक बैंक से आसानी से पुस्तक उपलब्ध हो जा रही है. हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने इस कार्य को 2014 में अपने मित्र को सड़क दुर्घटना में खोने के बाद से शुरुआत की थी जो पिछले 7 साल से लगातार भारत के अलग-अलग राज्यों में अपना अभियान चला रहे हैं. अब तक 48000 हेलमेट दे कर 6 लाख तक निशुल्क पुस्तकें दे चुके हैं. उनका मकसद है कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट सड़कों पर ना चले अगर उनके पास हेलमेट नहीं है किसी से पुस्तक मांग कर मेरे पास आ जाए और अपने लिए हेलमेट ले जाए.
हेलमेट मैन भारत को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए लोगों को सौ फीसदी साक्षर करना चाहते हैं.
कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डॉ टी एन सिंह, मुख्य प्रोक्टर तथा शिक्षक गण, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से उप महा प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार शुक्ला, क्षेत्र बिक्री प्रबन्धक श्री ऋतुराज माथुर और मुख्य प्रबंधक श्री आशीष कुमार शर्मा अमित सिंह राणा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षित एवं शिक्षित भारत के उद्देश्य को सशक्त किया गया।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post