पाक गोलीबारी में शहीद हुए सहारनपुर के निशांत शर्मा, CM योगी परिवार को देंगे 50 लाख और सरकारी नौकरी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीमापार से हुई गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) के जवान निशांत शर्मा (Nishant Sharma) शहीद हो गए. जवान निशांत के शहीद होने पर यूपी के सीएम समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

सहारनपुर:  जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीमापार से हुई गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) के जवान निशांत शर्मा (Nishant Sharma) शहीद हो गए. जवान निशांत के शहीद होने पर यूपी के सीएम समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

परिवार में मच गया था कोहराम

शहीद का पार्थिव शरीर रविवार रात सहारनपुर में न्यू शारदा नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा था. इस दौरान पुलिसकर्मी और अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे. पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.

सीएम योगी ने किया 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए शहीद निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने परिजनों को 50 लाख और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने घोषणा की है कि सहारनपुर की एक सड़क का नामकरण भी शहीद निशांत शर्मा के नाम पर किया जायेगा.

अखिलेश यादव ने भी शहीद जवान को किया नमन

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी है. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर में सीमापार से हुई गोलीबारी में सहारनपुर के जवान निशांत शर्मा शहीद हो गए हैं.  शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे.

गोलीबारी में हुए थे घायल

बता दें कि निशांत शर्मा जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी सेक्टर में तैनात थे. 18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबानी सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan) की गोलीबारी में घायल हो गए थे. घायल निशांत का इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा था. गोली लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. रविवार को उनकी शहादत की खबर परिवार को मिली.साभार-जी उत्तर प्रदेश.

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version