एमएमएच डिग्री कॉलेज में एलएलबी की सीटें बहाली की मांग को लेकर एमएलसी दिनेश गोयल को ज्ञापन सौंपते
गाजियाबाद। एमएमएच डिग्री कॉलेज में एलएलबी की सीटें बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलनरत हैं। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एमएमएच कॉलेज मामले में एमएलसी दिनेश गोयल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एमएलसी दिनेश गोयल ने कार्यकर्ताओं को एमएमएच कॉलेज में सीटें बहाली का आश्वासन देते हुए शासन में मामला उठाने की बात कही है।
परिषद महानगर मंत्री संदीप ठाकुर ने बताया कि एलएलबी की सीटें बहाली को लेकर संगठन की ओर से लगातार आवाज उठाई जा रही है। कॉलेज में जब तक सीटें बहाल नहीं होती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने एमएलसी दिनेश गोयल को पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी है। इस पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि राज्यपाल के सामने मजबूती से विषय रखने के साथ विश्वविद्यालय में खुद जाकर बात करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देने की बात कही है। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य काजल त्यागी, अंशु दुबे, अमन कौशिक, साक्षी त्यागी, उदयन प्रभात, दीपक गोस्वामी, सुमित चौहान सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post