गाज़ियाबाद। “मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे।”
यह पंक्तियां उन लोगों पर एकदम सटीक बैठती हैं, जिन्होंने अपने काम को बड़ी खामोशी व खूबसूरती के साथ अंजाम दिया और जब उन्हें सफलता मिली तो उसे पूरी दुनिया ने सराहा। गुलमोहर एन्क्लेव निवासी आयुष विक्रम सिंह भी अपनी मेहनत के दम पर मंजिल हासिल करने वाले लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल कर आयुष ने चयनित किये गए 150 आईपीएस अफसरों में जगह बनाई है। आयुष को यूपी कैडर मिलने की जानकारी मिलते पूरे गुलमोहर में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि गुलमोहर निवासी व बागपत में एडीजे अवध बिहारी सिंह के पुत्र आयुष विक्रम सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2019 में हुई परीक्षा में आयुष ने 341वीं रैंक हासिल की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार इस परीक्षा के आधार पर भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के लिए 150 अफसरों का चयन किया गया था। जिनमें से 16 अफसरों को यूपी कैडर आवंटित किया गया है। इन 16 अफसरों में आयुष विक्रम सिंह ने भी अपनी जगह बनाते हुए यूपी कैडर हासिल किया है। आयुष फिलहाल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
आयुष की इस सफलता पर आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा है कि यह पूरी सोसायटी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। आयुष ने अपने माता पिता के साथ साथ हम सभी का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया। मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि आयुष की सफलता से सोसायटी के बाकि बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व सोसायटी के बाकि लोगों ने आयुष के घर पहुंचकर परिजनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post