गाजियाबाद। ‘स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘कलर्स ऑफ आर्ट’ राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसे इस वर्ष कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन ही आयोजित किया गया।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि द्वितीय कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता इस वर्ष अगस्त माह में आरंभ हुई थी। जिसमे इस वर्ष परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप में गायन, वादन व नृत्य विषयो को ही शामिल किया गया और 16 व 17 जनवरी को इसकी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता व उत्सव का आयोजन फेसबुक पर ऑनलाइन किया गया।
विजेताओं के परिणाम आगामी 20 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट www.SwarSagarGroup.com और SSFPA के आधिकारिक फेसबुक पेज: facebook.com/ssfpa पर घोषित किए जाएंगे और सभी विजेताओं प्रतिभागियों को 24 जनवरी को डी० पी० एस० एच० आर० आई० टी०, गाजियाबाद में होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad