केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में जहां एक तरफ कई नई योजनाओं का खुलासा किया, कर्मियों के कल्याण के लिए घोषणाएं की तो दूसरी ओर बतौर मास्टर बनकर पुलिस को होमवर्क भी दे दिया। शाह ने दिल्ली पुलिस से कहा, 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में हर थाने को अपने पांच लक्ष्य तय करने होंगे। पुलिस कर्मियों को बताना होगा कि उन्होंने क्या लक्ष्य तय किए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, मार्च में वे दिल्ली पुलिस को दिया गया होमवर्क चेक करेंगे।
शाह ने कहा, लक्ष्य तय करने की मुहिम में डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी होगी। लक्ष्यों के निर्धारण के बाद उन्हें यह भी जांचना पड़ेगा कि कौन से थाने के लक्ष्य पूरे हो रहे हैं और कौन से थाने के नहीं। किस थाने ने सबसे पहले लक्ष्य हासिल किए हैं, आदि जानकारियों का भी लेखा-जोखा रखना होगा।
गृह मंत्री ने कहा कि मैं मार्च में चेक करूंगा कि लक्ष्य निर्धारण और उनके क्रियान्वयन पर कितना काम हुआ है। इन पांच लक्ष्यों में जैसे अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सहायता प्रदान करना, धार्मिक स्थलों से संपर्क स्थापित करना, महिला सुरक्षा के लिए विशेष योजना और अपराधियों को सजा दिलाने का प्रतिशत बढ़ाना आदि शामिल हो सकता है। अगर थाना स्तर पर ये पांच लक्ष्य निर्धारित हो जाते हैं तो आने वाले समय में दिल्ली पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया ही बदल जाएगा। बहुत सी समस्याएं तो खुद ही खत्म हो जाएंगी।
अमित शाह ने आगे कहा, थानाध्यक्ष के अलावा डीएसपी, एसपी और डीआईजी भी इस दिशा में विशेष सहयोग करेंगे। अगर कोई अपनी कार्ययोजना में परिवर्तन करना चाहता है तो वह कर सकता है। उसके बाद वह थाना जो नए लक्ष्य निर्धारित करता है, उसका सौ फीसदी क्रियान्वयन भी करना होगा।
दिल्ली पुलिस के लिए 1500 नई बाइक और 4500 नए वाहनों की मंज़ूरी दी गई है। पुलिसकर्मियों के लिए आवास की दिक्कत भी जल्द खत्म हो जाएगी। आने वाले दिनों में आवास का संतुष्टि स्तर चालीस फीसदी तक पहुंच जाएगा। वह संख्या मौजूदा सरकारी आवास से दोगुनी होगी। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post