गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के बचे हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों का टीकाकरण अब 22 जनवरी से शुरू होगा। किन सेंटरों पर टीकाकरण होगा और किस समय शुरू किया जाएगा, इस बारे में जल्द ही शासन स्तर से गाइडलाइन जारी होगी। उधर, पहले दिन जिन लोगों को टीका लगाया गया उनमेें से कुछ लोगों को सिर दर्द, बेचैनी, सिर भारी होने एवं खुजली की परेशानी हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद अधिकांश लोग सामान्य हो गए। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि टीके के यह सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों में उत्साह है। आगे भी टीकाकरण पूरे जोश से चलेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि 22 जनवरी से टीकाकरण शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। किन सेंटरों पर टीकाकरण होगा और किस समय शुरू किया जाएगा, इसके बारे में जल्द ही शासन स्तर से गाइडलाइन जारी होगी। उन्होंने बताया कि पांच दिन का अंतराल इसलिए रखा गया है कि ताकि जिन लोगों को पहले टीका लगाया गया है यदि उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होता है तो उसका समय रहते समाधान किया जा सके।
मंडल में दूसरे स्थान पर गाजियाबाद
मेरठ मंडल में सबसे अधिक 96 फीसदी टीकाकरण बागपत में हुआ, जबकि दूसरे नंबर पर 95 फीसदी टीकाकरण के साथ गाजियाबाद का नाम दर्ज हुआ। मेरठ 81 प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ तीसरे व 66.5 फीसदी के साथ बुलंदशहर चौथे स्थान पर रहा। गौतमबुद्धनगर 66 फीसदी टीकाकरण के साथ पांचवें स्थान पर रहा। हापुड़ में सबसे कम 54.61 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं होने पर शासन स्तर से नाराजगी जताई गई है।
टीकाकरण कराने वालों को हुई मामूली परेशानी
शनिवार को टीकाकरण करने वाले लोगों ने बताया कि टीका लगने के बाद कोई विशेष परेशानी नहीं हुई। जिस तरह से अन्य टीके लगाए जाने पर मामूली परेशानी होती है, उसी तरह की कुछ मामूली परेशानी हुई। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि यह सामान्य लक्षण हैं। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad