पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे करेंगे टीकाकरण की शुरुआत, पहले दिन तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में चल रही तैयारियां
आज से कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने वाली है। असम के गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज का दृश्य।

केजरीवाल एलएनजेपी में करेंगे टीकाकरण की शुरुआत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा, ‘डॉक्टरों, नर्सिंग और स्वच्छता कर्मचारियों को आज वैक्सीन दी जाएगी।’

गुब्बारों से सजाया गया बीएचयू अस्पताल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू अस्पताल को कोरोना टीकाकरण के लिए गुब्बारों से सजाया गया है। बीएचयू के एडिशनल सीएमओ डॉ. एनपी सिंह ने कहा, ‘कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा और लोगों की भीड़ से बचने के लिए टीकाकरण स्लॉट में किया जाएगा।’

अमृतसर के सिविल अस्पताल में चल रही हैं तैयारियां
देश में आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल में तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

टीकाकरण के लिए तैयार हुआ एम्स
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का एक दृश्य। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज एम्स जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

आखिर पहुंच गई वैक्सीन
इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने वैक्सीन पहुंचने पर ट्वीट कर कहा, ‘आखिर पहुंच गई वैक्सीन। इस लम्हें का इंतजार दुनिया को एक अरसे से था। इंदौर आज इन ऐतिहासिक पलों की गवाही देगा।’

दो-तीन दिन में प्रो. गुलेरिया लेंगे वैक्सीन
टीकाकरण शुरू होने के दो से तीन दिन में राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख प्रो. वी.के. पॉल और एम्स निदेशक प्रो. रणदीप गुलेरिया कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन ले सकते हैं।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version