गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन ने 26 जनवरी को दिल्ली की परेड में ट्रैक्टर के साथ शामिल होने को लेकर जमकर तैयारी की है। किसान नेताओं का दावा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों से 40 हजार ट्रैक्टर यूपी गेट पर 24 जनवरी तक पहुंच जाएंगे। 26 जनवरी की सुबह किसान तमाम ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे। सबसे आगे के ट्रैक्टरों में पुलिस की बैरिकेड को उठाने की हुक भी लगाई जा रही है। वहीं पहली कतार के ट्रैक्टर पर बैठे किसान खुद को तिरंगे में लपेटे रखेंगे ताकि टकराव की स्थिति बनने पर पुलिस को कोई कार्रवाई करने से पहले तिरंगे के मान सम्मान के बारे में पहले सोचना पडे़।
भाकियू नेताओं ने बताया कि ट्रैक्टर रैली को लेकर प्रदेश के 75 जनपदों में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रति जनपद को एक हजार ट्रैक्टर के साथ दिल्ली में प्रवेश का टारगेट दिया गया है। इनमें से सबसे अधिक ट्रैक्टर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों से आएंगे। ताजा स्थिति यह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करीब 40 हजार ट्रैक्टर तैयार हो चुके हैं जो 24 जनवरी तक यूपी गेट पहुंच जाएंगे, बाकी ट्रैक्टर अपनी नजदीक की सीमाओं से सीधे दिल्ली में प्रवेश करेंगे। भा
कियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि मेरठ, अलीगढ़, आगरा, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली मंडलों से 40 हजार ट्रैक्टरों के यूपी गेट पर आने की सूचना मिली है। इन मंडलों से इससे भी अधिक ट्रैक्टर आने की पूरी संभावना है। गांव-गांव में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने को लेकर किसानों के बीच काफी उत्साह है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होने को लेकर मन बनाए बैठे हैं।
आत्मा ने मान को झकझोरा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से भूपेंद्र सिंह मान के हटने पर किसान नेताओं का कहना है कि मान की आत्मा ने उन्हें झकझोर दिया। मान को यह लगा कि यह महज किसान आंदोलन नहीं पूरे देश की जनभावना है, लिहाजा उन्होंने कमेटी से खुद को दूर कर लिया। राकेश टिकैत ने कहा कि इसी भावना से कमेटी के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित होना चाहिए। यह संघर्ष अकेले अन्नदाताओं का नहीं है बल्कि इसमें पूूरे समाज का समावेश है। कृषि विशेषज्ञों को सिर्फ सरकार नहीं, पूरे समाज का हित सोचना चाहिए। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post