यूपी के गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ हाईवे पर स्थित उखालसी कालोनी में एक परिवार के सभी सदस्यों की एक साथ हालत बिगड़ गई है। इनमें कुणाल नाम के 14 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके पिता रामपाल, मां अनीता और बहन शगुन की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईटीएस सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया या फिर उनके भोजन में कुछ ऐसा था जिससे फूड प्वाइजनिंग हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। फिलहाल मकान पर ताला लगा दिया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग घर के आसपास जुट गए हैं। लोगों के अनुसार मारे गए 14 वर्षीय कुणाल का किसी बीमारी का इलाज चल रहा था।साभार-हिन्दुस्तान न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad