शराब तस्‍करी में फंसे दिल्‍ली पुलिस के जवान, 4 के खिलाफ एफआईआर

आरोपियों ने खुलासा किया कि वो 50 कार्टून हरियाणा से लेकर दिल्ली आ रहे थे तभी पीसीआर के 4 पुलिसकर्मियों ने उनके 20 कार्टून उतारकर लोकल शराब तस्कर को दे दिए.

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के कंझावला थाने में पीसीआर के 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय अवैध शराब कारोबारियों के साथ पुलिस की सांठगांठ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को दिल्ली के कंझावला थाना इलाके में पुलिस ने एक गाड़ी में 30 कार्टून अवैध शराब बरामद की थी. जिसके बाद दो शराब तस्करों परवीन और नीरज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों ने खुलासा किया कि वो 50 कार्टून हरियाणा से लेकर दिल्ली आ रहे थे तभी पीसीआर के 4 पुलिसकर्मियों ने उनके 20 कार्टून उतारकर लोकल शराब तस्कर को दे दिए.

आरोपियों के इस खुलासे की जांच की गई तो सामने आया कि चारों पुलिसवालों ने कुलदीप नाम के एक अवैध शराब कारोबारी को 10 हज़ार की रकम में शराब बेची थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के सिपाही की शिकायत पर उनके खिलाफ 409, 177, 201, 212, 213, 218 और 34 की धाराओं में मामला दर्ज किया है.साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version