कुंभ मेले को देखते हुए रेलवे की ओर से 18 रेल गाड़िया चलाने का निर्णय लिया गया है। 10 जनवरी से विभिन्न रुटों की 18 ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी। लॉकडाउन के बाद से बंद चल रही ट्रेनें अब शुरू होने से यात्रियों को भी राहत मिलेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश मिलने के बाद मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से हरिद्वार कुंभ मेले के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (सीएचजी) राजेश कुमार ने 31 दिसंबर को पत्र जारी किया था। 10 जनवरी से बंद पड़ी 18 ट्रेनों को संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। देहरादून और हरिद्वार तक जाने वाली आठ ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश तक संचालित किया जाएगा। जबकि 10 जनवरी से 30 अप्रैल तक हरिद्वार व न्यू ऋषिकेश स्टेशन को कुंभ मेला स्टेशन भी घोषित किया गया है।
मुरादाबाद रेल मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12369-70, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 12317-18, हरिद्वार-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस 14711-12, देहरदून हावड़ा दून एक्सप्रेस 3009-10, बांद्रा से हरिद्वार एक्सप्रेस 19019-20, कुचीबेली- देहरादून एक्सप्रेस 22659-60, पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 18477-78, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 19565-66, अहमदबाद-देहरादून एक्सप्रेस 19032-32, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 14265-66, देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 14631-32, हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30, हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4605-06, प्रयाग-देहरादून लिंक एक्सप्रेस 14113-14, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14119-20, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 12053-54, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 12171-72, बिकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 14717-18 ट्रेन 10 जनवरी से शुरू की जाएंगी।
ये ट्रेनें हरिद्वार नहीं न्यू ऋषिकेश से होंगी संचालित
हमदाबाद एक्सप्रेस 1903-32 अब न्यू योग नगरी न्यू ऋषिकेश से संचालित होगी। प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30, ऊधमपुर एक्सप्रेस 19609-10, जम्मूतवी एक्सप्रेस 14605-06 न्यू ऋषिकेश से चलेगी। जबकि कुंभ एक्सप्रेस 12369-70 हरिद्वार के बजाय देहरादून से चलेगी। वहीं दून एक्सप्रेस देहरादून 3009-10, देहरादून के स्थान पर न्यू ऋषिकेश, कुचीबेली एक्सप्रेस 22659-60 और उत्कल एक्सप्रेस 18477-78 भी देहरादून के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से संचालित होगी।
मुरादाबाद रेल मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से 10 जनवरी से कुंभ मेले के लिए बंद पड़ी नियमित ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया गया है। 18 ट्रेनें 10 जनवरी से चलाई जाएंगी
प्रयागराज-ऋषिकेश, वाराणसी-देहरादून स्पेशल 10 से चलेंगी
04229/04230 प्रयागराज संगम-ऋषिकेश-प्रयागराज स्पेशल और 04265/04266 वाराणसी-देहरादून-वाराणसी स्पेशल ट्रेनों का 10 जनवरी से संचालन होगा। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर दोनों ट्रेनें चलाने की घोषणा की। दोनों ट्रेन के सभी कोच आरक्षित होंगे। दोनों ट्रेनें चलाने का संकेत दो दिन पहले दिया गया था। देश में लॉकडाउन लगने के बाद से दोनों ट्रेनें बंद थीं। उत्तर रेलवे ने पिछले सोमवार को प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस को ऋषिकेश तक चलाने की घोषणा की थी। इसी प्रकार प्रतापगढ़ होकर वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बात कही गई थी। दोनों ट्रेनों की औपचारिक समय सारिणी अभी घोषित नहीं की गई है।साभार-हिन्दुस्तान न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post