UIDAI ने डेमोग्राफिक डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट कराने की सुविधा बंद कर दी थी. आधार कार्ड धारक सिर्फ पता ही घर बैठे अपडेट कर सकते थे.
- आधार धारकों के लिए एक बड़ी सुविधा फिर से शुरू हो गई है. UIDAI ने एक बार फिर लोगों को आधार में डेमोग्राफिक डिटेल्स घर बैठे अपडेट करने की अनुमति दे दी है.
- अब घर बैठे आधार में अपना नाम, पता, जन्मतिथी और लिंग अपडेट करा सकते हैं. UIDAI ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
#MeraAadhaarMeriPehchaan
अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं, https://t.co/II1O6P5IHq पर क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएँ। #Aadhaar pic.twitter.com/GhuLbLGAG3— Aadhaar (@UIDAI) December 22, 2020
दरअसल UIDAI ने डेमोग्राफिक डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा बंद कर दी थी. आधार कार्ड धारक सिर्फ पता ही घर बैठे अपडेट कर सकते थे. इसके अलावा किसी भी डेमोग्राफिक डिटेल का अपडेशन कराने के लिए आधार केंद्र जाना पड़ता था.
अपडेशन का तरीका
यह ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर होना जरूरी है क्योंकि अपडेशन के प्रोसेस में ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आएगा.
- नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग अपडेट करने के लिए https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं.
- ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा यहां 12 डिजिट के आधार नंबर को टाइप करें, कैप्चा कोड डालें. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.
- इसके बाद फिर नया पेज खुलेगा और यहां दो विकल्प मिलेंगे- 1- सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन. 2- एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट
- नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
- आधार में नाम जीवन में दो बार, जेंडर एक बार, जन्मतिथि एक बार अपडेट कराई जा सकती है.
- वैलिड डॉक्युमेंट प्रूफ की कलर स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
- जेंडर अपडेशन के लिए किसी प्रूफ की जरूरत नहीं है.
- आधार कार्ड धारक के नाम पर अगर कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो वह एड्रेस वैलिडेशन लेटर की मदद से पता अपडेट करा सकता है.साभार-एबीपी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post