UP Teachers Transfer: तबादला लिस्ट जारी, 21695 टीचर्स को मिला ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल

अभी पारस्परिक स्थानांतरण यानी करीब नौ हजार से अधिक शिक्षकों (पारस्परिक तबादले) की सूची जारी होना बाकी है.

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने के अंतर जिला तबादले की लिस्ट जारी कर दी है. एनआइसी ने 31 दिसंबर रात तबादला सूची वेबसाइट पर अपलोड की. उन जिलों के आवेदन निरस्त हुए जहां शिक्षक पहले से अधिक थे और वहां जाने वालों की तादाद ज्यादा थी.

-इस लिस्ट में 21,695 शिक्षकों को मनचाहे जिलों में ट्रांस्फर मिला.
-करीब 50 हजार शिक्षकों को तबादला सूची से बाहर होना पड़ा है.

तबादला प्रक्रिया दो दिसंबर 2019 को शुरू हुई थी
बता दें कि जिलों में कुल 43,916 पद खाली होने के बाद 20 सितंबर को 54,120 पदों पर तबादले की अनुमति ली गई थी. अंतर जिला तबादला प्रक्रिया दो दिसंबर 2019 को शुरू हुई थी. पहले चरण में 1.04 लाख शिक्षकों ने पंजीकरण और 70,838 ने आवेदन किया.

कोर्ट के आदेश पर उन महिला शिक्षिकाओं से 18 से 21 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए, जो विवाह के बाद दोबारा अंतर जिला तबादला चाहती थी. इस दौरान करीब तीन हजार आवेदन हुए थे.

तबादले की नियमावली में उल्लेख था कि जिले में स्वीकृत पदों के सापेक्ष सिर्फ 15 फीसद ही तबादले हो सकेंगे.

इन जिलों में थी पारस्परिक तबादलों की अनुमति
सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, सोनभद्र, चंदौली, फतेहपुर, चित्रकूट व बलरामपुर ये वे जिले हैं. जहां पारस्परिक तबादलों को ही अनुमति थी. यानी जितने शिक्षक वहां जाएंगे उतने ही अन्य जिलों में जा सकते हैं.साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

 

Exit mobile version