सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: अपने घर का सपना हर किसी का होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मौका दे रहे हैं. घर बनाने वाले लोगों की मदद के लिए पीएम आवास योजना चलाई जा रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. आप स्थानीय सहज सेवा केंद्र के माध्यम से या खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपको इसके आवेदन का तरीका नहीं पता, तो कोई बात नहीं. हम आपको बता रहे हैं कि आप इसके लिए कैसे एप्प और ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं…
एप्प के माध्यम से कैसे करें आवेदन ( How To Apply For PMAY By App)
– पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए अगर आप शर्तें पूरा करते हैं, तो स्मार्ट फोन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
– सबसे पहले आवास मोबाइल एप्लीकेशन (Awaas App) डाउनलोड करें.
– एप्प डाउनलोड करके लॉग इन करें.
– इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरकर आवेदन कर सकते हैं.
pmaymis.gov.in पर जाकर कैसे करें आवेदन ( How To Apply For PMAY From pmaymis.gov.in)
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं
– वेबसाइट के ऊपर आपको ‘Citizen Assessment’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
– यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आप अपने रहने के हिसाब विकल्प का चयन करें.
– इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और चेक पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा.
– इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
– आवेदन को भरने के बाद एक बार पूरी जानकारी को दोबारा से पढ़ लें. संतुष्ट होने के बाद सब्मिट कर दें.
– सब्मिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक नंबर मिलेगा. इसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें.
नोट- यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय सहज जन सेवा केंद्र की भी मदद ले सकते हैं.साभार- जी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post