गाजियाबाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से कौशांबी डिपो से पटना के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। विभाग की तरफ से एसी जनरथ बस का संचालन 25 दिसंबर सेे किया जाएगा। विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है।
एआरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि कौशांबी डिपो से सीधी पटना के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। शुरुआत में एक एसी जनरथ बस को चलाया जा रहा है। बस कौशांबी से चलकर वाया आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए गोरखपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि कौशांबी डिपो से शाम पांच बजे यह बस चलेगी। जबकि पटना से यह बस सुबह आठ बजे कौशांबी के लिए निकलेगी। उन्होंने बताया कि कौशांबी से पटना तक का किराया 2056 रुपये होगा। पटना जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही तो बसों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही बिहार के अन्य शहरों के लिए भी बस का संचालन किया जा सकता है। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad