गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र के बैंक्वेट हॉल में कन्यादान के तीन लाख रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस संबंध में बैंक्वेट हॉल के मालिक, मैनेजर, सफाई कर्मचारी और वेटरों के ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।
मोदीनगर के गोविंदपुरी निवासी अलका पंवार की बेटी प्रतिभा की 2 दिसंबर को शादी थी। शादी नगर स्थित वेडिंग विला बैंक्वेट हॉल में थी। अलका पंवार ने बताया कि कन्यादान से भरे रुपयों का बैग बैंक्वेट हॉल के उस कमरे में रख दिया था, जो उन्हें सामान रखने के लिए दिया गया था। रुपये रखने के बाद ताला भी लगा दिया था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब पांच बजे जब बेटी विदा हो रही थी तो वह जल्दी-जल्दी में लॉक खोलने के बाद उस कमरे का ताला लगाना भूल गए, जिसमें नकदी रखी थी। बेटी की विदाई के बाद कमरे पर पहुंचे तो वहां से बैग गायब था। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अलका पंवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बैंक्वेट हॉल के मालिक, मैनेजर, कर्मचारी और वेटरों के ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच पड़ताल जारी है।
सीसीटीवी कैमरे न दिखाने का आरोप
पीड़िता अलका पवार ने बैंक्वेट हॉल के मालिक और मैनेजर पर सीसीटीवी कैमरे न दिखाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नगदी से भरा बैग चोरी होने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी बैंक्वेट हॉल के मालिक और मैनेजर को दी। साथ ही हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने के लिए कहा। आरोप है कि मेन सीसीटीवी कैमरों को नहीं दिखाया गया, जबकि एक दो कैमरे की फुटेज दिखाकर पल्ला झाड़ लिया गया।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad