माघ मेले में कटान में समाई संतों-पुरोहितों की सौ बीघे से अधिक भूमि

गंगा में कटान की वजह से माघ मेले के ले-आउट पर असर पड़ गया है। सौ बीघे से अधिक भूमि कटान में चली गई है। इससे प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं, प्रगायवाल तीर्थपुरोहितों को कहां और कितनी भूमि मिलेगी, अभी तय नहीं हो सका है।  खाक चौक के बाद दंडीबाड़ा आचार्यबाड़ा, प्रयागवाल पुरोहितों के सैकड़ों शिविरों की जगह इस बार बदलनी पड़ सकती है।

रेलवे पुल के उत्तर कटान का दायरा तेजी से बढ़ने से भूमि आवंटन से पहले परेशानी खड़ी होने लगी है। माघ मेले में समूहों में बसने वाली तीन प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के अलावा प्रयागवाल तीर्थपुरोहितों की भूमि इस बार हर सेक्टर दो और तीन में कटान की भेंट चढ़ गई है। इससे भूमि के समायोजन पर पेंच फंसने लगा है।

ऐसी आध्यात्मिक संस्थाएं चाहती हैं, कि उनकी भूमि एक ही जगह पर आवंटित की जाए, ताकि संतों के शिविरों को बसाने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। खाक चौक की 20 बीघे से अधिक भूमि कटान में समा गई है। खाक चौक व्यवस्था समिति के महमंत्री महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा,महंत ब्रजभूषण दास, जगतराम दास ने रविवार की दोपहर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी के साथ  गंगा पार लोवर -संगम मार्ग पर भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान कटान में बही भूमि का समायोजन उन्होंने उसी क्षेत्र में कराने का आग्रह किया।

संतों का कहना था कि खाक चौक की भूमि एक ही जगह आवंटित की जानी चाहिए। साथ ही भूमि आवंटन से पहले लोवर-संगम मार्ग पर किसी भी दूसरी संस्था को न बसाया जाए। इसी तरह माघ मेले में बसने वाली सबसे बड़ी संस्था दंडी स्वामी नगर दंडीबाड़ा की भी 25 बीघे से अधिक भूमि कटान में बह गई है। इससे दंडीबाड़ा के 50 से अधिक शिविर प्रभावित होने की आशंका है। दंडीबाड़ा के भी संत चाहते हैं, उनकी भूमि का समायोजन एक ही स्थान पर किया जाए। इसी तरह आचार्यबाड़ा और प्रयागवाल तीर्थ पुरोहितों की भूमि भी रेलवे पुल के उत्तरी हिस्से में कटान से प्रभावित होने की वजह से भूमि आवंटन में दिक्कतें आ सकती हैं।

माघ मेले में 21 से भूमि आवंटन की तैयारी

माघ मेले में भूमि आवंटन 21 दिसंबर से करने की तैयारी की गई है। सबकुछ ठीक रहा तो इसी तिथि  दंडीबाड़ा को भूमि आवंटित की जाएगी। इसके बाद 23 दिसंबर को खाक चौक व्यवस्था समिति को भूमि आवंटित की जाएगी। रविवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में मेला कार्यों का सुपरविजन कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्र और मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने खाक चौक के संतों के साथ भूमि आवंटन पर मशविरा किया। शेष समितियों और पुरोहितों को 24 दिसंबर को भूमि आवंटन किया जाएगा।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version