गाजियाबाद। एनआईसी में मा0 अतुल गर्ग राजकीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नवनियुक्त नलकूप चालको को नियुक्त पत्र वितरण किया गया।
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में ‘‘मिशन रोजगार, युवाओं के साथ योगी सरकार‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त 3209 नलकूप चालको को नियुक्त पत्र वितरण एवं पद स्थापना तथा संवाद कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा आज प्रदेश में चयनित 3209 नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर शुभारम्भ किया गया और नवनियुक्त नलकूप चालकों को अपनी शुभकामनाएं तथा बधाईयाँ दी गयी। जिसका सजीव प्रसारण प्रदेश के सभी जनपदों में कराते हुए एनआईसी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग हाल में देखने के पश्चात जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा 11 नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र दिया गया तथा सभी को शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ दी गयी।
इस कार्यक्रम में जनपद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शैलव एवं नलकूप खण्ड की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad