गाजियाबाद। वाणिज्य कर के सचल दल की ओर से अब लोहा मंडी और औद्योगिक क्षेत्र में चेकिंग नहीं की जाएगी। छोटी मोटी गलतियों पर गाड़ी को मोहन नगर ले जाने के विरोध में लोहा विक्रेता मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त यूएस दुबे से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान अधिकारी ने लोहा विक्रेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, साथ ही छोटी-मोटी गलतियों के लिए सचल दल की ओर से चेकिंग नहीं कराई जाएगी। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा यूएस दुबे से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने उनसे आग्रह किया कि किसी भी व्यापारी को किसी भी तरह की असुविधा या उत्पीड़न ना किया जाए। इसके लिए चेकिंग तुरंत बंद की जाए।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपर आयुक्त को बताया कि छोटी मोटी लिपिकीय या तकनीकी गलतियों के कारण भी गाड़ी को पकड़कर मोहन नगर ले जाने के लिए कोशिश की जाती है और पेनल्टी जमा करने के लिए दबाव बनाया जाता है। इसके अतिरिक्त लोहे के व्यापारी की प्रकृति के अनुसार बाहर के शहरों के व्यापारी गाजियाबाद के कई प्रतिष्ठानों से या व्यापारियों से माल खरीदते हैं। हर बार माल के लिए गाड़ी को धर्म कांटे पर तुलने के लिए जाना होता है। उसके उपरांत ही बिल और ई वे बिल जारी किए जाते हैं।
लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है इस पर अपर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि किसी भी सही व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। लोहामंडी और औद्योगिक क्षेत्र के अंदर और क्षेत्र में चेकिंग नहीं होगी केवल मुख्य मार्गों पर ही जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि वह सचल दल के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस बारे में सभी को निर्देश जारी कर देंगे। इस मुलाकात में राजकुमार अग्रवाल मोहनलाल अग्रवाल गौरव मिगलानी दिनेश जैन और सुनील जैन साथ में उपस्थित रहे।साभार-दैनिक युग करवट
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post