- तुर्कमेनिस्तान के शासक से जुड़ा है जिसने अपने पसंदीदा कुत्ते की करीब 50 फुट ऊंची मूर्ति बनवाई है
- इससे पहले साल 2015 में इसी सत्ताधारी ने अपनी ही सोने की मूर्ति बनवाई थी और जनता को सबसे ताकतवर होने के सुबूत दिए थे
पूरे विश्व में मूर्तियों को लेकर अलग सा नजरिया है। भारत के साथ-साथ पूरे विश्व के लोग अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक मूर्तियां लगवाते हैं, फिर चाहे वो किसी अपने का ही क्यों ना हो। ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, ये मामला तुर्कमेनिस्तान के शासक से जुड़ा है जिसने अपने पसंदीदा कुत्ते की करीब 50 फुट ऊंची मूर्ति बनवाई है।
कहां बनवाई गई मूर्ति?
आपको बता दें कि 2007 से देश की सत्ता संभल रहे गुरबांगुली बेर्दयमुखमेदोव ने बीते बुधवार को अलबी प्रजाति के इस कुत्ते की विशाल मूर्ति का अनावरण किया। इस मूर्ति को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात के नए इलाके में स्थापित किया गया है। सरकार के मुताबिक, यह मूर्ति कांसे की बनाई गई है। वहीं, इसपर 24 कैरेट सोने की परत भी चढ़ाई गई है। बात करें मूर्ति की ऊंचाई की तो इसकी ऊंचाई 20 फुट की है। अश्गाबात नामक इलाके में कुत्ते की इस मूर्ति को स्थापित किया गया है. सरकार के अधिकारियों के रहने की व्यवस्था भी यहीं की गई है। इस जगह पर हर तरह की सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।
देश की जनता गरीबी में जीने को मजबूर
इस देश की जनता गरीबी में जीने को मजबूर हैं. जहां एक तरफ यहां का शासक सोने की मूर्ति लगवा रहा है तो वहीं यहां की जनता बेहद गरीबी में जी रही है। इस देश की अर्थव्यवस्था तेल और प्राकृतिक गैस की वजह से तेजी से बढ़ रही है लेकिन इसका सीधा फायदा सिर्फ पूंजीपतियों को ही हो रहा है। बता दें कि इससे पहले साल 2015 में इसी सत्ताधारी ने अपनी ही सोने की मूर्ति बनवाई थी और जनता को सबसे ताकतवर होने के सुबूत दिए थे।साभार-एबीपी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post