गाजियाबाद के खोड़ा में गुरुवार को मिठाई की दुकान के बाहर टेंट लगाने गए दो कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है और दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती है।
यह हादसा तब हुआ जब पिकअप वाहन से टेंट की पाइप उतारी जा रही थी, उस वक्त पाइप 11 हजार वाट की हाईटेंशन लाइन में टच हो गई। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
कल भी एचटी लाइन से हुआ था हादसा
लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र की नाईपुरा कॉलोनी में बुधवार दोपहर तेज धमाके साथ ट्रांसफार्मर फट गया और उससे जुड़ी हाईटेंशन लाइन टूटकर खोखे पर गिर गई। इससे खोखे में आग लग गई, जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग विजय कांत झा की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उनके धेवते राजू (18) व खोखे के पास जूते बनाने का काम करने वाले अनिल बुरी तरह झुलस गए।
गंभीर रूप से झुलसे दोनों लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने बिजली निगम की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की नाईपुरा कॉलोनी में विजय कांत झा परिवार समेत रहते थे। वह कॉलोनी में लगे पंप सेट के आपरेटर थे। साथ ही पंप सेट के पास करीब 20 वर्षों से पान-बीड़ी का खोखा चलाते थे। इनके पास अनिल निवासी नाईपुरा कॉलोनी भी जूते बनाने का काम करते थे।
विजय कांत झा का धेवता राजू भी खोखे पर आकर बैठ जाता था। बुधवार को तीनों लोग खोखे पर थे। दोपहर के समय पंप सेट के पास खंभे पर रखा ट्रांसफार्मर फट गया और उससे जुड़ी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खोखे पर गिर गया। इससे खोखे में आग लग गई। आग की विजय कांत जिंदा जल गए, जबकि राजू और अनिल भी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post