कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 (Kaun Banega Crorepati 12) का आने वाले एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. दरअसल हाल ही में सोनी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केबीसी का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है
- नाजिया नसीम बनीं इस सीजन की पहली करोड़पति
- रांची की रहने वाली नाजिया नसीम ने जीता एक करोड़
- KBC 12 नाजिया नसीम 7 करोड़ के जवाब पर क्या करेंगी?
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 (Kaun Banega Crorepati 12) का आने वाले एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. दरअसल हाल ही में सोनी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केबीसी का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें रांची की रहने वाली नाजिया नसीम ने एक करोड़ जीतकर शो की पहली करोड़पति का खिताब अपने नाम किया है. बुधवार के दिन केबीसी की कंटेस्टेंट नाजिया नसीम सभी मुसीबतों को पार कर केबीसी सीजन 12 के पहले ही करोड़पति के रूप में इतिहास रचेंगी. नाज़िया, जो रांची, झारखंड की निवासी हैं, और फिलहाल दिल्ली में रहकर जॉब करती हैं.
नाजिया नसीम (Nazia Nasim) एक स्वतंत्रा महिला है जिसे पढ़ना पसंद है और उन्होंने सबके सामने एक मिसाल कायम कर दी है. नाजिया ने यह साबित कर दिया है कि कौन कहां से आया है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप लाइफ में क्या चाहती हैं वह सबसे महत्वपूर्ण है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नाजिया कितने शानदार तरीके से ये गेम शो खेलती हैं. नाजिया अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने पति और फैमिली को देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समाज में जहां अधिकांश लोगों का मनाना है कि बच्चे होने के बाद महिलाएं काम नहीं कर सकती हैं तो ऐसे में मेरे पति ने मेरा बहुत साथ दिया. एक महिला का सहायक पति और परिवार है, तो जीवन में सब कुछ संभव है.
वीडियो प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नाजिया ने एक करोड़ के सवाल का जवाब दे दिया है. और अब वह 7 करोड़ के सवाल पर अपनी किस्मत आजमाने के बारे में सोच रही हैं. क्या वह 7 करोड़ का इनाम जीत पाती हैं यह अब वक्त बताएगा. नाज़िया नसीम इस सीज़न की पहली करोड़पति बनी, बुधवार, 11 नवंबर को रात 9 बजे देखिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर,साभार-NDTV इंडिया
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post