शासन ने निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की फीस तय कर दी है। पिछले सत्र की तुलना में फीस में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। नीट यूजी-2020 के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए 24 मेडिकल कॉलेजों और 19 बीडीएस कॉलेजों की फीस निर्धारित की गई है।
इन मेडिकल कॉलेजों की फीस 10.40 लाख से 12.72 लाख, जबकि बीडीएस की फीस 2.93 लाख से 3.65 लाख रुपये सालाना निर्धारित की गई है। तय फीस का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
पाठ्यक्रम के अलावा शासन ने हॉस्टल, विविध शुल्क, सिक्योरिटी शुल्क भी तय किया है। मेडिकल कॉलेज एसी हॉस्टल के लिए 1.75 लाख रुपये, नॉन एसी के लिए 1.50 लाख रुपये सालाना ले सकेंगे।
इसके अलावा हॉस्पिटल, लाइब्रेरी, लैब व अन्य सिक्योरिटी के लिए एक मुश्त तीन लाख रुपये जमा कराने होंगे जो पाठ्यक्रम पूरा होने पर वापस मिलेंगे। विविध शुल्क के रूप में मेडिकल कॉलेज अधिकतम 80 हजार रुपये सलाना ले सकेंगे।
डेंटल कॉलेज एसी रूम का 1.05 लाख और नॉन एसी का 85 हजार रुपये सालाना ले सकेंगे। सिक्योरिटी के रूप में यहां भी तीन लाख जमा कराने होंगे। विविध शुल्क के रूप में 40 हजार से अधिक नहीं लिया जा सकेगा।
निजी मेडिकल-डेंटल कॉलेजों के विविध शुल्क में सभी तरह के चार्जेज शामिल
निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए तय विविध शुल्क में सभी प्रकार के शुल्क, चार्जेज, विश्वविद्यालय पंजीकरण, डेवलपमेंट फीस, लाइब्रेरी फीस, स्टूडेंट एसोसिएशन फीस, जिम एंड स्पोर्ट्स फीस, प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क आदि शामिल है।
एमबीबीएस पाठ्यक्रम में सबसे अधिक 12.72 लाख रुपये सालाना फीस श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली के लिए तय की गई है। जबकि सबसे कम फीस हिंद मेडिकल कॉलेज सीतापुर की 10.40 लाख रुपये तय की गई है।
वहीं, रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हापुड़ में 12.54 लाख रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा हैरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी के लिए 12.62 लाख, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ के लिए 12.65 लाख रुपये फीस तय की गई है।
बीडीएस के लिए सबसे अधिक फीस ग्रेटर नोएडा व मुरादाबाद में
निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स की सालाना अधिकतम फीस 3.65 लाख रुपये स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ग्रेटर नोएडा और कोठीवाल डेंटल कॉलेज मुरादाबाद के लिए तय की गई है।
न्यूनतम फीस 2.93 लाख रुपये आईडीएस बरेली, सरस्वती डेंटल कॉलेज लखनऊ, चंद्रा डेंटल कॉलेज बाराबंकी, पूर्वांचल डेंटल कॉलेज गोरखपुर, सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज, आईडीएस बरेली आदि की तय की गई है।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post