साहिबाबाद। हिंडन नहर पर बने नए पुल की लोड टेस्टिंग के बाद यूपी गेट से सिद्धार्थ विहार तक दिल्ली एक्सप्रेसवे की छह लेन को खोल दिया गया है। इसी के साथ हाईवे के 14 लेन पर फर्राटा भरने का सपना साकार हो गया। फिलहाल यूपी गेट से छिजारसी तक 14 लेन को चालू कर दिया है। अब वाहन चालक बिना रुके सीधे यूपी गेट से सिद्धार्थ विहार तक पहुंच सकते हैं। इस दूरी में वाहन चालक सिद्धार्थ विहार से पहले कहीं उतर नहीं पाएंगे। वहीं, दिल्ली से सिद्धार्थ विहार तक पहुंचने में अब जाम का कोई संकट नहीं रह गया है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। एनएचएआई को हर हाल में दिसंबर तक काम पूरा करना है। हिंडन नहर पर बने नए पुल की लोड टेस्टिंग का काम रविवार को पूरा किया गया। इसके बाद एनएचएआई ने यूपी गेट से छिजारसी तक दिल्ली एक्सप्रेसवे की छह लेन भी वाहन चालकों के लिए खोल दिया है। जिसके खुलने के बाद यूपी गेट से छिजारसी तक 14 लेन चालू हो गई है। अब वाहन चालक यूपी गेट से बिना रुके छिजारसी तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली से आ रहे वाहन चालक छिजारसी तक बीच में एक्सप्रेसवे से नहीं उतर पाएंगे। पहले वाहन चालक नोएडा सेक्टर 62 के पास एक्सप्रेस वे से उतरकर सीआईएसएफ रोड पहुंच पाते थे। अब उन्हें विजयनगर के पास से बने अंडरपास से यूटर्न लेकर आना होगा।
छह लेन में घुसे तो इंदिरापुरम और नोएडा आने के लिए लगाना होगा लंबा चक्कर
यूपी गेट से एक्सप्रेस वे की छह लेन पर चढ़ने के बाद वाहन चालक सिद्धार्थ विहार के सामने ही एक्सप्रेसवे से उतर पाएंगे। यहां से एनएच-9 की लेन पर पहुंचकर वाहन चालक आगे न्यू लिंक रोड होकर या फिर आगे विजयनगर के पास बने अंडरपास से यूटर्न लेकर इंदिरापुरम और नोएडा पहुंच सकेंगे। इसके लिए उन्हें कई किलोमीटर लंबा चक्कर काटना होगा। हालांकि यह व्यवस्था भी कुछ दिन के लिए ही वाहन चालकों को मिलेगी। कुछ दिनों बाद इस कट को भी बंद कर दिया जाएगा।
अभी चढ़ लें छह लेन पर, बाद में यह सिर्फ मेरठ के लिए होगी
जब तक यूपी गेट से मेरठ तक छह लेन पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाती तब तक इन लेनों का उपयोग लोकल ट्रैफिक कर सकता है। एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद यह छह लेन सिर्फ मेरठ जाने के लिए होगी। हालांकि गाजियाबाद के लोग शहर के अंदर इस छह लेन का उपयोग सिर्फ यूपी गेट से एबीएस कॉलेज तक कर सकते हैं। यूपी गेट के पास जो वाहन चालक छह लेन पर चढे़ंगे, उन्हें उतरने के लिए एबीएस कॉलेज तक जाना होगा। इस दूरी में बीच में छह लेन को छोड़ने के लिए कोई कट नहीं होगा। एबीएस के पास छह लेन को छोड़कर शहर में प्रवेश करने के लिए पहले टोल चुकाना होगा। वहीं छह लेन की दोनों तरफ चार चार लेन लोकल ट्रैफिक के लिए होगा, जिस पर कोई टोल नहीं लगेगा।
सीआईएसएफ के पास रोशनी से जगमगाया हाईवे
एनएचएआई की तरफ से यूपी गेट से छिजारसी तक सभी लेन चालू करने के साथ ही कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट को भी चालू कर दिया है। हालांकि अभी काफी हिस्सा ऐसा है, जहां पर लाइट तो लग गई है लेकिन अभी उन्हें चालू नहीं किया गया है। फिलहाल सीआईएसएफ कट के पास करीब एक किलोमीटर की दूरी में हाईवे रोशनी से जगमगा रहा है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही शेष लाइटों को भी चालू कर दिया जाएगा। लाइटों के कनेक्शन का काम किया जा रहा है।
बोले अधिकारी…. लोड टेस्टिंग के बाद दिल्ली एक्सप्रेसवे की छह लेन को खोल दिया गया है। फिलहाल लोकल ट्रैफिक को इन लेनों पर चलने दिया जा रहा है। अब यूपी गेट से छिजारसी तक 14 लेन चालू हो गई है। दिसंबर तक हर हाल में काम पूरा करना है। जिसको देखते हुए तेजी से काम किया जा रहा है। मुदित गर्ग, डीजीएम, एनएचएआई,साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post