गाजियाबाद। आज दिनांक 26.10.2020 को इण्डस्ट्रीयल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के सभागार में सम्पन्न हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में क्षेत्र के दानी उद्यमियों का अभिवादन और सम्मान किया गया।
अलका फोर्जिंगस के मालिक श्री प्रताप सिंह ने श्री जगन्नाथ कैंसर चैरीटेबल अस्पताल में रुपये 10 लाख से अधिक की कीमत के चिकित्सा उपकरण और मशीनें दान स्वरूप दी हैं।
इसी प्रकार क्षेत्र की निर्यातक इकाई ऐस हार्डवेयर प्रा0 लि0 के स्वामी श्री सुनील गोयल ने रुपये 8 लाख की कीमत की वेंटिलेटर मशीन कैंसर अस्पताल को दान में दी है।
अस्पताल को बनाने और चलाने वाली कैंसर चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन श्री के.के. भटनागर, महासचिव श्री अनिल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री एम.सी.गर्ग और पूर्व चेयरमैन डॉ आर.के.पोद्दार कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ पोद्दार ने इन दानी उद्यमियों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए बताया कि इन चिकित्सा उपकरणों से हजारों गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा।
यूपीसीडा की सहायक महाप्रबन्धक डॉ स्मिता सिंह ने इन उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये और कहा कि इन दोनों उद्यमियों ने गाजियाबाद के सभी उद्यमियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दुहाई स्थित श्री जगन्नाथ कैंसर चैरीटेबल अस्पताल से आज हजारों गरीब मरीज लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पताल किसी मंदिर और तीर्थ से कम नहीं हैं। मानव सेवा के लिए दिए गए दान से बढ़कर और कोई दान नहीं हो सकता।
दानी उद्यमी श्री प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने बहुत कम पूंजी से अपना उद्योग शुरू किया था जो आज प्रभु कृपा से 500 से अधिक लोगों के रोजगार का साधन बन गया है। ऐसे में खुद पर हुई प्रभु कृपा को अन्य लोगों के साथ साझा करने में उन्हें बहुत आनंद और शांति मिलती है।
निर्यातक श्री सुनील गोयल भी पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं और उन्होंने अपने पिता द्वारा सिखाये गए अनुशासन और विनम्रता को अपनी तरक्की का कारण बताया। किसी भी काम को छोटा या कमतर ना समझने का मंत्र भी उन्हें उनके पिता से ही मिला था।
इण्डस्ट्रीयल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नरेश शर्मा , वित्त सचिव श्री सुशील अरोड़ा, सचिव श्री अशोक गुलाटी के अतिरिक्त महिला उद्यमी सुनीता गुप्ता ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
अंत में एसोसिएशन के महासचिव राजीव अरोड़ा ने अपने दानी उद्यमी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ स्मिता सिंह की कार्य शैली की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि डॉ स्मिता सिंह जैसी कर्मठ अधिकारी के कारण गाजियाबाद के उद्यमियों को विभाग से हर प्रकार का सहयोग मिलता है। कार्यक्रम के लिए समय निकलने और उद्यमियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने डॉ स्मिता का आभार प्रकट किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post