जिगोलो और फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर सैकड़ों से ठगी, 12वीं पास जालसाज गिरफ्तार  

देशभर के सैकड़ों लोगों को जिगोलो और फ्रेंडशिप क्लब ज्वाइन कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को पश्चिम जिला साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। बुधवार रात को पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित कुमार (20) के रूप में हुई है। वह महज 12वीं पास है। उसने जालसाजी के लिए www.gigolojobindia01.com नामक वेबसाइट बनाई थी।

वेबसाइट पर जिगोलो और फ्रेंडशिप क्लब ज्वाइन कराने के नाम पर पेटीएम व बैंक खातों में ऑनलाइन पैसे जमा कराने को कहा जाता था। पैसे ट्रांसफर होने बाद वह पीड़ितों के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, चार सिमकार्ड, एक लैपटॉप व अलग-अलग खातों में जमा 23 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने बताया कि उत्तम नगर निवासी युवक ने जिगोलो क्लब ज्वाइन कराने के नाम पर ठगी की शिकायत जनकपुरी थाने में दी थी। स्थानीय पुलिस के साथ ही जिले की साइबर सेल ने भी मामले की जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर अरुण कुमार चौहान व अन्य की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से बुधवार रात आरोपी को उत्तम नगर इलाके से दबोच लिया। आरोपी ने मूलरूप से बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है। कई वर्ष पहले वह दिल्ली आया था। यहां आने के बाद उसने ठगी का धंधा शुरू किया।

पूछताछ में पता चला कि जिगोलो जॉब इंडिया के नामक वेबसाइट बनाकर कुछ ही समय में सैकड़ों लोगों से ठगी की थी। पीड़ित वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से संपर्क करते थे। आरोपी रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर उनसे रकम ऐंठ लेता था। बाद में किसी न किसी अन्य बहाने से रुपये ठगने के बाद आरोपी पीड़ित को ब्लॉक कर देता था।

सहयोगियों की तलाश में जुटी पुलिस- 
फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि ठगी में आरोपी के साथ कौन कौन शामिल था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने किसी को पैसे देकर वेबसाइट बनवाई थी। जांच में यह बात सामने आई है कि ठगी के ज्यादातर मामलाें में पीड़ित शिकायत दर्ज नहीं कराते थे। वह करीब डेढ़ वर्ष से वेबसाइट का संचालन कर रहा था।साभार-अमर उजाला

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version