गाजियाबाद। विकास भवन स्थिति मैदान में मुख्य विकास अधिकारी / नोडल अधिकारी अस्मिता लाल , की अध्यक्षता में कार्याकम का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर एवं युवा विषयक महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्यतः मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हाथ द्वारा निर्मित सामाग्रियों के स्टॉल लगाये गये। निधि मलिक सैन्टर मैनेजर, वन स्टाप सैन्टर द्वारा महिला एवं बच्चों के सम्बन्ध में जन सामान्य को उनके अधिकारों व गुड टच – बैड टच आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए वन स्टाप सैन्टर द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाली समस्त सुविधाओं व सेवाओं से अवगत कराया तथा आवश्यकता पड़ने पर टोल फ्री नम्बरों पर सम्पर्क कर सेवाओं का लाभ प्राप्त किये जाने का अनुरोध भी किया गया।
इसी क्रम में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सम्बन्ध में बने कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, पोक्सो अधिनियम , उ 0 प्र 0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष , कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से रोकथाम , किशोर न्याय अधिनियम , बाल कल्याण समिति , किशोर न्याय बोर्ड व माननीय मुख्यमंत्री जी कि विशेष प्राथमिकता वाली योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ योजना के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल के कुशल नेतृत्व में सर्वाधिक उत्कर्ष कार्य को सम्पादित किया गया तथा भविष्य में भी मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में उत्कर्ष कार्यों को सम्पादित कर आम जनमानस तक योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी / नोडल अधिकारी ” मिशन शक्ति अस्मिता लाल जिला विकास अधिकारी भाल चन्द्र त्रिपाठी , उपायुक्त , एन ० आर ० एल ० एम ० . जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय कुमार व्यास , जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र , महिला कल्याण अधिकारी , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी , सैन्टर मैनेजर वन स्टाप सैन्टर , आदि उपस्थित रहें ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post