डीटीसी के बेड़े में अगले साल शामिल हों जाएंगी 300 इलेक्ट्रिक बसें

वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से अगले साल तक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में 300 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डीटीसी ने केंद्र सरकार से भी 700 ई-बसों का प्रस्ताव भेजा है। इस पर मंजूरी मिलने के बाद अगले साल तक डीटीसी के बेड़े में कुल 1000 ई-बसें शामिल किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
डीटीसी की ओर से पहले ही 300 इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर किया गया है। फाइनेंशियल बिड के बाद इसे निगम की बोर्ड और कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है ताकि इस परियोजना को अमल में लाया जा सके।
डीटीसी के प्रबंध निदेशक विजय कुमार विधुड़ी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन बसों के लिए ई चार्जिंग स्टेशन सहित तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किए जाएंगे ताकि बसों के परिचालन में किसी तरह की परेशानी न हो। इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन से प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के साथ साथ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं भी होंगी। 700 नई ई बसों के लिए केंद्र की मंजूरी का इंतजार
प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने और बेहतर पर्यावरण बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार के पास डीटीसी ने 700 नई ई बसों का भी प्रस्ताव भेजा है। इस पर मंजूरी मिलते ही इन्हें भी अगले
साल तक बेड़े में शामिल किए जाने की उम्मीद है। 300 बसें अगले साल मार्च तक शामिल करने का डीटीसी का लक्ष्य है। साभार-अमर उजाला

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version