ग्रेटर नोएडा सर्दियां आने को हैं, ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निर्माणाधीन साइट पर धूल उड़ती देख बिल्डर पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया है।
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भी नाले के निर्माण के दौरान मिट्टी खुले में पड़ी मिलने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
यूपीपीसीबी की क्षेत्रीय अधिकारी अर्चना द्विवेदी ने बताया कि प्रदूषण को देखते हुए विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। शनिवार को निवासियों की सूचना पर टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सेक्टर 1 स्थित एक्सप्रेस बिल्डर की साइट पर धूल उड़ती मिली। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर बिल्डर के खिलाफ ₹5 लाख के अर्थदंड की कार्रवाई की गई है।
इसके साथ ही गौर सिटी 1 सोसाइटी के समीप नाले की मरम्मत कार्य के दौरान मिट्टी खुले में पड़ी होने व सेक्टर 2 में गंगाजल पाइपलाइन के निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भी ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad