ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी के सीईओ से एक लड़की ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के सीईओ ने कोर्ट और पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने बताया कि, सुरभि मलिक नाम की एक लड़की ने फर्जी वेबसाइट बनाकर गलगोटिया विश्वविद्यालय की छवि खराब की। सुरभि मलिक ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बारे में गलत प्रचार किया। इतना ही नहीं इस लड़की ने उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बनाया है जिसका वह गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं।
ध्रुव गलगोटिया ने बताया कि, इस मामले का जब उनको पता चला तो उन्होंने सुरभि मलिक से इस तरीके से गलत प्रचार और यूनिवर्सिटी के बारे में गलत जानकारी देने से मना किया। लेकिन इस पर सुरभि मलिक ने उनसे इस वेबसाइट पर गलत प्रचार प्रसार को रोकने के लिए 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग की और नहीं देने पर यूनिवर्सिटी और उनको बदनाम करने की बात कही थी। जिसके बाद इस मामले की जानकारी ध्रुव गलगोटिया ने पुसिल और कोर्ट को दी है। पुलिस ने ध्रुव गलगोटिया की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post