गाजियाबाद। चौपाल माननीय महापौर आशा शर्मा के नेतृत्व में व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के दिशा निर्देश में आरंभ हुई। उपस्थित पार्षदगण, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं निवासियों ने अपना अपना परिचय दिया व पार्षद ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं से महापौर एवं नगर आयुक्त को अवगत कराया। जिसमें सड़क, साईट पटरी का कार्य, पार्कों का सौंदर्यकरण, लाइट का कार्य, सीवर की समस्या सामने रखी। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जनता से मिलाप के आदेश दिए गए जिससे कि वह अपनी समस्या क्षेत्रीय अधिकारी को सीधा बता सके और जल्द से जल्द अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करें।
पार्षदगण एवं आर डब्ल्यू ए द्वारा नगर निगम के चौपाल कार्यक्रम की एवं नगर निगम के कार्य की प्रशंशा की गई और महापौर एवं नगर आयुक्त ने उनको आश्वाशन दिया की ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। इस दौरान पार्षद संतराम यादव, पार्षद मीनल रानी, पार्षद सुरेंद्र सेन, पार्षद पिंटू सिंह जी, पार्षद आसिफ चौधरी, हरीश राठौर,आरडब्लूए से एस के राजन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad