गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट क्षेत्र सिहानी में बानी झुग्गियों में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने एक भयानक रुख मोड़ लिया जिससे लगभग 250 झुग्गियां जल कर ख़ाक हो गयीं। आग इस कदर फैली कि झुग्गियों के चारों तरफ बने मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे क्षेत्र वासियों ने अपने मकानों को तुरंत खली कर आग को बुझाने में लग गए। लेकिन आग इस कदर फैली की
आग लगने पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन व दमकल को दे दी गयी थी। जिसके उपरान्त एस पी सिटी, सी ओ सेकेण्ड , सिटी मजिस्ट्रेट, आला अधिकारी व दमकल की टीम मौके पर पहुँच गए। दमकल की टीम को आग बुझाने में लगभग दमकल की 12 गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा, तब जाकर लगभग 2 घंटे में आग पर काबू किया गया। इसमें किसी की जान को नुक्सान नहीं पहुंचा हैं।
सिहानी क्षेत्र में कैलाश नगर, लाजवंती पैलेस के पीछे लगभग 250 पक्के मकानों के बीचों बीच झुग्गियां बानी हुई है । जहां कबाड़ी और रोजमर्रा के कूड़ा बीनने कर अपना गुजारा करते हैं । आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad